रोनाल्डो के लिये कभी खुशी कभी गम वाला रहा यूरो फाइनल
यूरो फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो दो बार फूट-फूट कर रोये, पहले जब उन्हें घायल होने के बाद स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और दूसरी बार जब फ्रांस को हराकर पुर्तगाल ने खिताब जीता लेकिन दूसरी बार आंसू खुशी के थे।