![प्रधानमंत्री आवास आईं मां को मोदी ने कराई 7 आरसीआर की सैर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2d4b26aa671057034b236389f8136ebe.jpg)
प्रधानमंत्री आवास आईं मां को मोदी ने कराई 7 आरसीआर की सैर
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के करीब दो साल बाद उनकी मां हीरा बेन पहली बार 7 रेसकोर्स रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर आईं।
मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें सार्वजनिक कीं, जिसमें उन्हें अपनी मां को आवास के बगीचे की सैर कराते देखा जा सकता है।