![गावस्कर का कोहली पर तंज: ‘सचिन-गांगुली-लक्ष्मण की क्या जरूरत, वे खुद ही चुन लें कोच’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2039ee3935e8893cbdc956d0524d5457.jpg)
गावस्कर का कोहली पर तंज: ‘सचिन-गांगुली-लक्ष्मण की क्या जरूरत, वे खुद ही चुन लें कोच’
टीम इंडिया में कोच को लेकर चल रहे विवादों के बीच सुनील गावस्कर ने कहा है कि जब टीम के खिलाड़ी और कप्तान की पसंद से ही कोच चुना जाना है तो फिर सलाहकार समिति की क्या जरूरत।