![‘‘जमीन पर काम हुआ है प्रमाण दिखा सकता हूं’’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b1aed903b31eb4c8a3b87007ad2a96b1.jpg)
‘‘जमीन पर काम हुआ है प्रमाण दिखा सकता हूं’’
केंद्र सरकार में ग्रामीण और शहरी विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारियां संभाल रहे नरेंद्र सिंह तोमर की गिनती भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती है। मध्यप्रदेश से आकर राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले तोमर पार्टी के लिए संकटमोचक का काम भी करते रहे हैं।