![यह मेरा या रवि का नहीं, खिलाडि़यों का मामला है : कुंबले](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/21f01a626fc285db7da3e61694f55957.jpg)
यह मेरा या रवि का नहीं, खिलाडि़यों का मामला है : कुंबले
कोच पद के साक्षात्कार के दौरान रवि शास्त्री की अनदेखी से जुड़े विवाद को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए भारत के नव नियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने आज कहा कि प्रणाली का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा खिलाड़ी हैं और उनके अलावा कोई और नहीं।