बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि किसी पुरुष और महिला के बीच शारीरिक संबंध या वन नाइट स्टैंड हिंदू कानूनों के तहत विवाह की परिभाषा में नहीं आता। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर उन दोनों ने शादी नहीं की है, तो ऐसे संबंधों से जन्में बच्चे को पिता की संपत्ति में कोई अधिकार नहीं होगा।
सनी लियोनी के अदा, जलवे और उनकी बोल्ड छवि से भला कौन वाकिफ नहीं है। यही वजह है कि रति अग्निहोत्री तब तनाव में थीं जब उन्हें पता चला कि उनके सुपुत्र तनुज वीरवानी अपनी पहली फिल्म में ही सनी लियोनी की बाहों में होंगे।