![‘यो-यो टेस्ट’ में फेल होने की वजह से युवराज-रैना को नहीं मिली वनडे टीम में जगह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9242487cb64ca6f5be622f6437b705b3.jpg)
‘यो-यो टेस्ट’ में फेल होने की वजह से युवराज-रैना को नहीं मिली वनडे टीम में जगह
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, युवराज सिंह और सुरेश रैना का राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में 'यो-यो' टेस्ट में पास नहीं होना टीम इंडिया से बाहर होने की प्रमुख वजह रही।