तुर्की ने मंगलवार को सीरिया की सीमा पर एक सैन्य विमान को मार गिराया है। यह सैन्य विमान रूस का था जिसकी पुष्टि रूस की ओर से कर दी गई है। तुर्की की इस कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
असम के नागौन जिले के पास लाओखोवा में सुखोई-30 लड़ाकू विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य यह रहा कि पायलट और सह-पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।