अस्पताल में कूलर लगाने पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा- U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'
हाल ही में सीएम योगी के दौरे से पहले अस्पताल में किराए पर लाकर लगाए गए 20 कूलर को लेकर कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 'भोगी आदित्यनाथ' कहा है।