![मुख्यधारा के कलाकारों को डरावनी फिल्मों की कहानियां आकर्षित नहीं करतीं : इमरान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f8197affc6c5fed78147988ff1e0b6b4.jpg)
मुख्यधारा के कलाकारों को डरावनी फिल्मों की कहानियां आकर्षित नहीं करतीं : इमरान
इमरान हाशमी भले ही कुछ डरावनी फिल्मों में काम कर चुके हों लेकिन उनका मानना है कि मुख्यधारा के कई कलाकार ऐसी फिल्मों से बचते हैं क्योंकि वे फिल्मों के इस प्रकार को अभिनय वाला नहीं मानते हैं।