![बीएस थ्री वाहन बैन, दो पहिया वाहन खरीदने शोरुमों में उमड़ी भीड़](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/239f1f21e04cf8f5f591c112d1f856dc.jpg)
बीएस थ्री वाहन बैन, दो पहिया वाहन खरीदने शोरुमों में उमड़ी भीड़
बीएस थ्री वाहन पर लगे प्रतिबंध के बाद दो पहिया वाहन खरीदने के लिए शोरुमों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने बीएस 3 गाड़ियों की बिक्री पर बैन लगाई तो स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियों ने इस पर भारी छूट का ऐलान कर दिया। जिसके बाद फटाफट बिक्री हो गई। कई शहरों में वाहनों का स्टाक खतम हो गया।