![खून में है हिंदुस्तान, दुख है कि दिखानी पड़ रही है देशभक्ति: इमाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/21c1da6aba430c5f9bab0b5cee3760c1.jpg)
खून में है हिंदुस्तान, दुख है कि दिखानी पड़ रही है देशभक्ति: इमाम
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मुसलमानों ने मस्जिद को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से सजाया है। मस्जिद के इमाम मोहम्मद जफ्फर मुख्तार आसमी ने कहा, “हमारे खून में है हिंदुस्तान लेकिन दुख है कि हमें देशभक्ति दिखानी पड़ रही है।”