![मुक्केबाज दबाव में लेकिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे : राष्ट्रीय कोच संधू](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b61d6d8a7d92bc307ddefe87f0a36a3d.jpg)
मुक्केबाज दबाव में लेकिन अच्छा प्रदर्शन करेंगे : राष्ट्रीय कोच संधू
पिछले चार साल से भारतीय मुक्केबाजी में जारी प्रशासनिक उथल-पुथल से ओलंपिक जाने वाले तीनों मुक्केबाज काफी दबाव में है और राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने गुरुवार को कहा कि मानो भारतीय मुक्केबाजी को किसी की नजर लग गई है।