![सरकार कॉल ड्रॉप के लिये टॉल फ्री नंबर 1955 शुरू करेगी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b6ad7a88cbcbbd6d25284fcedab82a53.jpg)
सरकार कॉल ड्रॉप के लिये टॉल फ्री नंबर 1955 शुरू करेगी
सरकार कॉल ड्रॉप पर दूरसंचार उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया जानने के लिये टॉल फ्री नंबर 1955 शुरू करने की योजना बना रही है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, कॉल ड्रॉप पर आईवीआरएस सिस्टम के लिये शार्ट कोड 1955 आवंटित किया गया है।