![इग्नू में दाखिले के लिए भटक रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1cc6a3c094b749db44a0c9a52b5a2052.jpg)
इग्नू में दाखिले के लिए भटक रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी
पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी कावेश कुमार ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में दाखिला न मिलने के कारण एक पत्र के जरिये मीडिया से मदद की गुहार लगाई है। कावेश कुमार के भाई विकेश कुमार ने बताया कि वह अपने पत्र के जरिये अपनी परेशानियों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंचाना चाहते हैं ताकि वह उनकी मदद कर सकें।