दिल्लीा पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात से लोकसभा सांसद केसी पटेल को फंसाने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को गाजियाबाद स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया।
हनी ट्रैप मामले में फंसे भाजपा के लोकसभा सांसद केसी पटेल ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं। सांसद ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा विश्वास है और इस मामले की जांच में मैं पूरा सहयोग करूंगा। सांसद ने कहा कि एक गैंग ने उन्हें हनी ट्रैप किया और एक महिला है जो इस गैंग को चलाती है।
मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूसी नेटवर्क को तोड़ने में आर्मी के इंटेलीजेंस ने अहम भूमिका निभाई थी। आर्मी अफसर की निगरानी में ही एटीएस ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। आर्मी इंटेलीजेंस और चार इमली स्थित सेंट्रल इंटेलीजेंस पिछले दो महीनों से लगातार एक दूसरे के संपर्क में थीं।
फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने देश के 150 से ज्यादा न्यायाधीशों, महापौरों, सांसदों, पुलिस एवं सैन्य कर्मियों को अवैध नशीले पदार्थों से जुड़ा हुआ बताया। राष्ट्रपति ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार की इस महामारी के खिलाफ युद्ध छेड़ते हुए इन सभी लोगों को जांच के लिए आत्मसमर्पण करने को कहा।
पंजाब में नशे के कारोबार को आम बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आप केवल एक बिजनेस कर सकते हैं और वह है नशे का बिजनेस, क्योंकि यहां की सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में यह फूल फल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भट्टा परसौल में जिस तरह की लड़ाई उन्होंने लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई पंजाब को बचाने के लिए वह और उनकी पार्टी लड़ेगी।