![प्रणय रॉय मामले पर एडिटर्स गिल्ड का बयान, घटना को बताया मीडिया का मुंह बंद कराने का प्रयास](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a13d9364140bf00c80745e7fb32ff3a8.jpg)
प्रणय रॉय मामले पर एडिटर्स गिल्ड का बयान, घटना को बताया मीडिया का मुंह बंद कराने का प्रयास
सोमवार को एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणय रॉय पर सीबीआई की छापेमारी के बाद एडिटर्स गिल्ड का भी बयान आया है। एडिटर्स गिल्ड ने इस पर गहरी चिंता जताई है।