![उड़ी जैसा आतंकवादी हमला तनाव बढ़ाता है : अमेरिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c95827185a59e427716ce5c88ed1edcf.jpg)
उड़ी जैसा आतंकवादी हमला तनाव बढ़ाता है : अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि उड़ी स्थित भारतीय सेना के कैंप जैसा आतंकवादी हमला तनाव बढ़ाता है और उसने पाकिस्तान से मांग की है कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ उनकी वैधता खत्म करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, नि:संदेह उसके (उड़ी) जैसा (आतंकवादी) हमला तनाव को बढ़ाता है।