![यूएन में पाक ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत का करारा जवाब](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2cfe33d3d8af171391269f24e39ca7af.jpg)
यूएन में पाक ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत का करारा जवाब
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन का मुद्दा उठाने पर भारत ने इसका करारा जवाब देते हुए कहा कि इस्लामाबाद असल में आतंकवाद को पालने पोसने और प्रायोजित करने की अपनी ही नीतियों का शिकार हो गया है।