शरद यादव का आरोप, ‘मंदसौर नरसंहार में 5 या 6 नहीं, ज्यादा जानें गई, छिपा रही सरकार’
जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि मंगलवार को मंदसौर में नरसंहार किया गया है। इस नरसंहार में किसानों की काफी जानें गई हैं, लेकिन सरकार छिपा रही है।