!['रोशोगुल्ला' पर बंगाल का दावा!](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e132ded58f144d1232b0ff63f8ed868b.jpg)
'रोशोगुल्ला' पर बंगाल का दावा!
रसगुल्ले का आविष्कार पश्चिम बंगाल में होने का दावा करते हुए राज्य सरकार ने इस पर अपना औपचारिक दावा करने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले ओडिशा ने भी रसगुल्ले के अविष्कार पर अपना दावा ठोंका था। अब इस लड़ाई में सभी जानना चाहते हैं, कार रोशोगुल्ला यानी रसगुल्ला किसका है?