![महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा- 'बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़ सड़क पर जुलूस निकालना चाहिए'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/763c9a65be27e9b7804fcf2d9526ccc6.jpg)
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा- 'बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़ सड़क पर जुलूस निकालना चाहिए'
आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि बलात्कारियों की चमड़ी उधेड़ दी जानी चाहिए और उनका सड़क पर जुलूस निकालना चाहिए। बलात्कार पीड़िताओं से मिलकर भावुक हुईं आयोग की अध्यक्ष नन्नापनेनी राजकुमारी ने यह बयान दिया है।