![‘दुनिया में सबसे कम पढ़े-लिखे हैं हिंदू’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/74ca9b512d64ab52bdc533253c5817c9.jpg)
‘दुनिया में सबसे कम पढ़े-लिखे हैं हिंदू’
प्यू रिसर्च सेंटर के ताजा सर्वे में कहा गया है कि दुनिया के बड़े धार्मिक समुदायों में से हिंदुओं की शिक्षा हासिल करने का स्तर सबसे कम है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार हाल के दशक में काफी शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने के बावजूद हिंदू सबसे कम पढ़े-लिखे हैं।