![परंपराओं को तोड़ फैशन शो में रैंप पर चलीं विधवाएं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3e7bc0d8a653c223429078b77d6c4018.jpg)
परंपराओं को तोड़ फैशन शो में रैंप पर चलीं विधवाएं
एक फैशन शो कार्यक्रम में विधवा महिलाओं ने रैंप पर चलकर उन तमाम बेड़ियों को तोड़ने के संकेत दे दिए जो परंपराओं के नाम पर बरसों से उनके पैरों को जकड़े हुए हैं। इस फैशन शो का आयोजन गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशन ने खास तौर से विधवा महिलाओं के लिए ही किया था।