![एनआईए के पाक दौरे की अपील पर विचार कर सकता है पाक: अजीज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3e29393f318680d2fa45051be33aa20a.jpg)
एनआईए के पाक दौरे की अपील पर विचार कर सकता है पाक: अजीज
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने आज संकेत दिया कि पठानकोट आतंकवादी हमले की आगे की जांच के लिए उनका देश एनआईए की टीम के दौरे संबंधी भारत की अपील पर विचार कर सकता है। हालांकि एक दिन पहले ही एक शीर्ष पाकिस्तानी दूत ने इससे इंकार किया था।