![रोहित खुदकुशी: छु्ट्टी पर गए कुलपति लेकिन विरोध तेज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0d9d13fd3f81b4ee43c1b62dd930761.jpg)
रोहित खुदकुशी: छु्ट्टी पर गए कुलपति लेकिन विरोध तेज
दलित शोधार्थी रोहित वेमुला की मौत को लेकर विरोध का सामना कर रहे हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव पोदिले आज छुट्टी पर चले गए, लेकिन प्रदर्शन और भी तेज हो गया। दलित शिक्षकों ने आरोप लगायाा कि अंतरिम प्रभार संभालने वाले प्रोफेसर की इस मामले तथा एक अन्य दलित छात्रा की खुदकुशी के मामले गहरी संलिप्तता थी।