![अमेरिकी रक्षा मंत्री का पर्रिकर को फोन, रक्षा सहयोग पर दिया जोर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fa75e96f4c7713c5e2961b192b6f73cf.jpg)
अमेरिकी रक्षा मंत्री का पर्रिकर को फोन, रक्षा सहयोग पर दिया जोर
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को फोन करके द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में हुई शानदार प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और भारत एवं अमेरिका ने अहम द्विपक्षीय रक्षा प्रयासों की लय बरकरार रखने पर सहमति जताई।