![एक होंगे भारत-पाक-बांग्लादेश, बनेगा अखंड भारत: राम माधव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0ad35d6dba73af56e50b84438555ca07.jpg)
एक होंगे भारत-पाक-बांग्लादेश, बनेगा अखंड भारत: राम माधव
भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि आरएसएस का मानना है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश एक दिन सहमति से एक होंगे और अखंड भारत का निर्माण होगा। ऐसा युद्ध के माध्यम से नहीं बल्कि सद्भावना के जरिये होगा।