संयुक्त राष्ट्र ने गुलबुद्दीन हेक्मतयार का नाम आतंकी सूची से हटाया
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एंव चरमपंथी नेता गुलबुद्दीन हेक्मतयार का नाम आतंकवादियों की सूची से हटा दिया है। इसके बाद इस चरमपंथी नेता के ऊपर से संपत्ति के इस्तेमाल, यात्रा और हथियार रखने पर लगाया गया प्रतिबंध भी समाप्त हो गया है।