![हरियाणा कांग्रेसः हुड्डा और तंवर के समर्थकों के बीच तनातनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f7b503aeba0acedf86cc40a163b7313b.jpg)
हरियाणा कांग्रेसः हुड्डा और तंवर के समर्थकों के बीच तनातनी
हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा के समापन अवसर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थकों के बीच हुई मारपीट फिर सतह पर आ सकती है। किसान यात्रा के दौरान हुई मारपीट में अशोक तंवर घायल हो गए थे और उनके कई समर्थकों को भी चोट लगी थी।