निर्देशक मुझे विविध भूमिकाओं में नहीं देखना चाहते : इरफान
इरफान खान को भले ही उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता हो लेकिन अभिनेता को अफसोस है कि निर्देशक उन्हें विविध भूमिकाओं में नहीं देखना चाहते हैं और वह फिल्म जगत द्वारा बनायी गयी एक खास छवि में कैद हैं।