![नरम पड़े ट्रंप, बोले मुस्लिमों पर प्रतिबंध की बात महज एक सुझाव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/85ab1c068e5b6b2906a1b4166b980dd7.jpg)
नरम पड़े ट्रंप, बोले मुस्लिमों पर प्रतिबंध की बात महज एक सुझाव
अमेरिका में मुस्लिमों का प्रवेश अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित करने की बात कह चारों ओर से आलोचना का सामना करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब अपने कट्टर रूख में कुछ नरमी लाते दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उनका बयान समस्या को निपटा लिए जाने तक के लिए महज एक सुझाव ही था।