![शनिवार को पीएम माेदी 2 हजार लोगों से करेंगे सीधी मुलाकात](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9b3079c923688e8dd3813d3f8771ba2c.jpg)
शनिवार को पीएम माेदी 2 हजार लोगों से करेंगे सीधी मुलाकात
मन की बात के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधी बात के जरिए जनता से जुड़ने जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पीएम मोदी 2 हजार चुनिंदा लोगों के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में प्रत्यक्ष तौर पर सीधी बात करेंगे। आमंत्रित लोग पीएम मोदी से सीधे सवाल कर सकेंगे।