![सुशील कुमार का आरोप डब्ल्यूएफआई वादे से मुकर रहा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cfdb6b4657eacd6b10369aa323eb7f93.jpg)
सुशील कुमार का आरोप डब्ल्यूएफआई वादे से मुकर रहा
ओलिंपिक में दो बार पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ रियो खेलों से पहले पुरूष 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में ट्रायल कराने के अपने वादे से मुकर रहा है। ट्रायल कराया जाना चाहिए जिससे फैसला हो सके कि उनके और नरसिंह यादव के बीच कौन बेहतर है।