![नेपाल फिर झटके, मृतकों की संख्या 7 हजार के पार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bc64a44704b90a42a4fda3fb36f37872.jpg)
नेपाल फिर झटके, मृतकों की संख्या 7 हजार के पार
नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढकर 7 हजार से ज्यादा हो गई है और 14,025 अन्य लोग घायल हुए हैं। अब मलबे में शायद ही किसी के जिंदा बचे होने की उम्मीद बची है।