![अमेरिका में हुए अपमान के विरोध में शाहरूख को लौट आना चाहिए था: शिवसेना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a7f2a834b5761d41a6a65e9be5582b69.jpg)
अमेरिका में हुए अपमान के विरोध में शाहरूख को लौट आना चाहिए था: शिवसेना
अमेरिकी हवाईअड्डे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान को रोके जाने के मुद्दे पर शिवसेना ने कहा है कि अमेरिका में एक और अपमान होने के बाद शाहरूख को स्वाभिमानी रुख दिखाते हुए भारत लौट आना चाहिए था। उनका यह कदम अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा होता। शिवसेना ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा हर बार होने के बावजूद यह सहिष्णु अभिनेता बार-बार अमेरिका जाते हैं।