![फैसले से पहले सलमान के परिवार ने की प्रार्थना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e6ec600687a9a25d2aac97e5db7b5a0b.jpg)
फैसले से पहले सलमान के परिवार ने की प्रार्थना
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में बुधवार को आने वाले फैसले से पहले उनके परिवार ने प्रार्थना की। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सत्र अदालत में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई है।