![पुरस्कार आपको काम नहीं दिलाते - मनोज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/700e4b9e33e4877e3b0c96f38a793dff.jpg)
पुरस्कार आपको काम नहीं दिलाते - मनोज
फिल्म जगत में अपने करीब दो दशक के करियर में मनोज बाजपेयी ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं लेकिन अभिनेता का मानना कि ये आपको और काम दिलाने के वादे के साथ नहीं आते लेकिन असली प्रतिभा को पहचान जरूर देते हैं।