![अमेरिका बोला, मसूद अजहर को चीन का वीटो भी नहीं बचा पाएगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/979aca2b78d64db66e50c0bced2c47e6.jpg)
अमेरिका बोला, मसूद अजहर को चीन का वीटो भी नहीं बचा पाएगा
अमेरिका ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों पर चीन के लगातार विरोध के बीच मंगलवार को साफ कहा कि जो देश आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने से रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे उसे कार्रवाई करने से नहीं रोक पाएंगे। अमेरिका के इस रुख के बाद यह तय हो गया कि मसूद अजहर पर अब कार्रवाई होगी।