![इसरो ने रचा इतिहास, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6c810dd5b3fb62bd6d8193b85d1769fd.jpg)
इसरो ने रचा इतिहास, स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण
भारत ने स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण करते हुए रविवार को इतिहास रच दिया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसरो का यह मिशन सफल रहा। इस दौरान दो स्क्रैमजेट इंजनों का परीक्षण किया गया।