![यूपीः मौर्य को यूपी भाजपा की कमान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5296c406c7a792f6987e67c9bd0c6516.jpg)
यूपीः मौर्य को यूपी भाजपा की कमान
उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। काफी समय से प्रदेश में बीजेपी के चेहरे को लेकर कश्मकश जारी थी जो आज खत्म हो गई है। बीजेपी ने यूपी में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के लिए केशव प्रसाद मौर्य को अध्यक्ष बनाया है। आउटलुक ने इसपर लिखा था कि अप्रैल महीने की शुरूआत में उत्तर प्रदेश भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।