![62 के हुए कमल हासन, प्रशंसक नहीं मनाएंगे जन्मदिन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0adf6c58646161746d9d9643c41ed50a.jpg)
62 के हुए कमल हासन, प्रशंसक नहीं मनाएंगे जन्मदिन
मशहूर अभिनेता कमल हासन आज 62 वर्ष के हो गए लेकिन उनकी अपील पर प्रशंसक उनके जन्मदिन पर किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं करेंगे। अभिनेता ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के अस्पताल में भतर्ी होने की वजह से प्रशंसकों से जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की थी।