कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से लगते माछिल सेक्टर में सेना के पांच जवान आज बर्फ के नीचे फंस गए। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह माछिल में सेना की एक चौकी की ओर जाने वाला एक बर्फीला मार्ग धंस गया जिससे ये जवान अंदर ही फंस गए।
विस्फोटकों से लदे कचरे के एक ट्रक को चला रहा आत्मघाती हमलावर अपने वाहन को लेकर सोमवार को उत्तरी सिनाय की एक पुलिस इमारत के बाहर सुरक्षा जांच चौकी में घुस गया जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये।