ईरान के मशहूर फिल्म निर्देशक माजिद मजीदी की फिल्म ‘बिआन्ड द क्लाउड’ में बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे। आज इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है।
विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को संगीतकार एआर रहमान से हिंदू धर्म में वापस आने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी घर वापसी का समय है। पैगंबर मुहम्मद पर एक फिल्म में एक धुन को लेकर उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। हालांकि ईरान ने रहमान के खिलाफ जारी फतवे को गलत बताया था।
मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य अभियुक्त येड़ा याकूब की कराची में ह्रदय आघात से मौत हो गई है। पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा कि बुधवार को उसकी मौत की खबर एक मुखबिर ने दी थी। बम धमाके के लिए येड़ा याकूब ही रायगढ़ से मुंबई विस्फोटक लेकर आया था।