संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में बलूचिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुए भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो अपने ही लोगों के खिलाफ आतंकवाद फैलाता है और बलूचिस्तान के लोगों का दुख-दर्द इसकी पूरी दास्तान बयान करता है।
हिंसाग्रस्त जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े मुद्दे की जांच के लिए वहां जाने की अनुमति मांग रहे संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) को भारत ने स्पष्ट कहा है कि भारतीय जम्मू व कश्मीर राज्य की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर से नहीं की जा सकती।