पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे ने कहा है कि जंगल का जीवंत अस्तित्व है और जंगल अपनी अभिव्यक्ति करता है बशर्ते हममें सुनने की क्षमता हो। तीन महत्वपूर्ण घटक- वन, जनजातीय वनवासी और वन्य जीव एक-दूसरे के पूरक हैं और प्रतिद्वन्द्वीं नहीं है। उन्होंने कहा कि वनों में बड़ी संख्या में पेडों को वनवासियों द्वारा नहीं गिराया जा रहा।
जैसलमेर बाड़मेर में फैले डेजर्ट नेशनल पार्क के साथ पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संभावित अन्य विचरण स्थलों पर आगामी 20 मार्च से उसकी तथा अन्य वन्यजीवों की गणना की जाएगी। इस काम के लिए करीब साढ़े 25 हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र चिन्हित किया गया है।