नॉर्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम के टेस्ट के बाद यूएन ने यूनाईटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। यह हाइड्रोजन बम 1945 में नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम से पांच गुना ज्यादा क्षमता का था।
परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हमने एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है, नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) में लोड किया जा सकता है।"
उत्तर कोरिया ने रविवार को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय जगत को हैरत में डालते हुए नाराज कर दिया। उत्तर कोरिया ने एक सरकारी समाचार एजेंसी के जरिये ऐलान किया कि उसने रॉकेट प्रक्षेपण के जरिए एक उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है। उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण की निंदा बैलिस्टक मिसाइल के परीक्षण के तौर पर की जा रही है, जिसकी जद में अमेरिका आता है।
उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण के दावे से उपजे तनाव के बीच अमेरिका के बी-52 बमवर्षक विमानों ने उत्तर कोरियाई सीमा के निकट दक्षिण कोरिया में उड़ान भरी। इस सैन्य शक्ति प्रदर्शन में दक्षिण कोरिया के एफ-15 विमान भी शामिल थे।
उत्तर कोरिया ने बुधवार को विश्व के शक्तिशाली देशों की चिंता बढ़ाते हुए अपने पहले हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण करने का दावा किया है। उत्तर कोरिया के इस दावे के बाद अमेरिका और जापान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। माना जा रहा है कि अगर उत्तर कोरिया का दावा सही है तो यह उसके परमाणु विकास की दिशा में एक चौंकाने वाला कदम होगा। उत्तर कोरिया के इस कदम से चिंतित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई।