यह मुकाबला महेश भूपति के बतौर गैर खिलाड़ी भारत के लिए पहला मुकाबला होगा, जिसमें रोहन बोपन्ना की भी वापसी होगी। बोपन्ना को पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नहीं चुना गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।
बोपन्ना ने हाल में समाप्त हुए दुबई एटीपी 500 टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसमें वह मार्सिन मातकोवस्की के साथ उप विजेता रहे थे। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने पेस और उनके जोड़ीदार गार्सिया गुलीरेमो लोपेज को सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। भारत इसमें दो एकल विशेषज्ञ युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन के साथ खेलेगा। (एजेंसी)