जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। बीएसएफ जम्मू के अनुसार, कल रात 11 बजे आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
बीएसएफ ने बताया कि 8-9 मई 2025 को बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम सात आतंकवादी मार गिराए। साथ ही पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बीएसएफ के हवाले से बताया कि 8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया।
#WATCH 8-9 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। इस दौरान कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया गया और पाकिस्तान की ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया गया: बीएसएफ
(सोर्स: बीएसएफ) pic.twitter.com/FMuzmK1pOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच मौजूदा शत्रुता के मद्देनजर बल हाई अलर्ट पर है।