Advertisement

पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार 12वीं रात तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया करारा जवाब

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान...
पाकिस्तान ने एलओसी पर लगातार 12वीं रात तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया करारा जवाब

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार 12वीं रात गोलीबारी जारी रही। इस बीच भारतीय सेना ने 5 मई की रात से लेकर 6 मई की सुबह तक पाकिस्तानी सेना द्वारा लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) से की गई अकारण गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है।  

भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान सेना ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, पुंछ, राजौरी, मेंधार, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के क्षेत्रों में अकारण छोटे हथियारों की गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का उचित प्रतिकार करते हुए जवाब दिया।

भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "5-6 मई 2025 की रात, पाकिस्तान सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पार स्थित पोस्टों से अकारण छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका उचित जवाब दिया।"

इसके पहले 4 और 5 मई की रात भी पाकिस्तान द्वारा अकारण गोलीबारी की गई थी। जिसका भारतीय सेना ने उसी तरीके से जवाब दिया। भारतीय सेना के अनुसार यह लगातार बारहवां दिन था। जब पाकिस्तान सेना की ओर से अकारण गोलीबारी की गई।

पाकिस्तान की ओर से 25 और 26 अप्रैल की रात से छोटे हथियारों की गोलीबारी का सिलसिला शुरू हुआ था। जिसका भारतीय सेना ने लगातार सटीक तरीके से जवाब दिया है।

30 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया। जब भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने पाकिस्तान के सभी पंजीकृत और पाकिस्तान द्वारा संचालित विमानों के लिए भारतीय एयरस्पेस को बंद कर दिया।

इस कदम का उद्देश्य 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई को और मजबूत करना था, जिसमें जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान के लिए अपने एयरस्पेस को 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक बंद कर दिया। 

29 अप्रैल को भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स डायरेक्टर जनरल (DGMO) के बीच एक हॉटलाइन वार्ता हुई थी, जिसमें पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे अकारण संघर्षविराम उल्लंघनों पर चर्चा की गई।

सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन जारी रखा, तो भारत कड़ा कदम उठाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad